Kanpur में 80 गांवों की जमीन KDA में शामिल, नोएडा की तर्ज पर बनेंगे आशियाने…
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) शहर का विस्तार करने और लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बसाने की योजना बना रहा है। हाईवे डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास के 80 गांवों को केडीए में शामिल किया गया है जहां नोएडा की तर्ज पर ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण होगा। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब सिर्फ नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है।
- केडीए 80 गावों में नए सिरे से कराएगा विकास, कम जगह पर बनेंगे आशियाने
- नोएडा की तर्ज पर नए शहर को ऊंची-ऊंची इमारतों के रूप में बसाया जाएगा
- नक्शा पास कराने को लेकर केडीए और जिला पंचायत के बीच खत्म होगी खींचतान
संवाददाता कानपुर:- केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) जमीन विस्तार के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बसाने की तैयारी कर रहा है। केडीए में हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास के 80 गांव की 20,588 हेक्टेयर जमीन शामिल हो गई है।
यहां पर नोएडा की तर्ज पर ऊंची-ऊंची इमारतों के रूप में भवन का निर्माण होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का आशियाना होने का सपना पूरा हो सके।
कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी–
बता दें कि इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है। अब सिर्फ नोटिफिकेशन जारी होना है। इसके बाद जिला पंचायत और केडीए के बीच नक्शा पास कराने को लेकर चल रही खींचतान भी समाप्त हो जाएगी। अब शामिल गांवों के विकास के लिए केडीए ही नक्शा पास कराएगा। कल्याणपुर में एक आवासीय योजना के दो विभागों ने नक्शा पास कर दिया है। इसके लेकर खींचतान चल रही है।
इन इलाकों को शहर से जोड़ने की हो रही कवायद
शामिल हो रहे गांवों में आ रहे हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास की जगह को देखा जा रहा है। यहां पर सर्वे कराया जा रहा है। कैसे इन इलाकों को विकसित किया जाए, ताकि शहर से जुड़ जाएं।केडीए के मुख्य नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया कि केडीए खुले इलाकों में केडीए ऊंचाई में बसाने की तैयारी कर रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केडीए ही यहां पर नक्शे पास करेगा। अभी जिला पंचायत पास करता है। शहर के विकास के हिसाब से नक्शे पास होंगे।कहा कि मल्टीस्टोरी का निर्माण पर जोर दिया जाएगा। केडीए भूखंड विकसित करेगा और बिल्डर निर्माण कराएगे। मल्टीस्टोरी के आसपास कन्वेंशन सेंटर, शॉपिंग कॉन्प्लेक्स, नर्सिंग होम, स्कूल और कॉलेज समेत सारी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि लोगों को अपार्टमेंट में ही सारी सुविधाएं मिल जाएं। खरीदारी भी करनी हो तो वहीं पर सुविधाएं हो।