उत्तर प्रदेश बीजेपी की कमान पंकज चौधरी के हाथ, संगठन में गूंजा उत्सव का माहौल
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव के तहत पंकज चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही राज्य से बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद के 120 सदस्यों का निर्वाचन भी पूरा कर लिया गया, जिनमें राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और यूपी के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पंकज चौधरी के नाम की औपचारिक घोषणा की। पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के बीच हुए इस आयोजन में संगठनात्मक एकता और उत्साह साफ नजर आया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी का ध्वज सौंपकर नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी हस्तांतरित की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंच पर पहुंचते ही पंकज चौधरी का नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।
महाराजगंज से सात बार के लोकसभा सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं। पार्टी के भीतर उनकी नियुक्ति को आगामी 2027 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह कदम उत्तर प्रदेश में ओबीसी वर्ग के बीच बीजेपी की पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है।
पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि पंकज चौधरी के अनुभव और संगठनात्मक कौशल से प्रदेश में बीजेपी की चुनावी तैयारी और जमीनी स्तर पर सक्रियता को नई गति मिलेगी।

