शादी का झांसा देकर शिक्षक ने पांच साल तक किया छात्रा से दुष्कर्म, गिरफ्तार
कानपुर में कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर छात्रा का पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। इस बीच छात्रा दो बार गर्भवती भी हुई तो आरोपी शिक्षक ने गर्भपात करा दिया।
बालिग होने पर छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो इनकार कर दिया। इस पर छात्रा ने बाबूपुरवा थाने में तहरीर देकर दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
बाबूपुरवा क्षेत्र मेें रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अजीतगंज निवासी सूरज गुप्ता के यहां 2016 से पढ़ने जा रही थी। उस वक्त उसकी उम्र करीब 14 वर्ष थी। पीड़िता के अनुसार सूरज सभी बच्चों को छोड़ देता था और उसे पढ़ाई के नाम पर देर तक रोके रखता था।
उसने अपनी बातों में फंसाया और बालिग होने पर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। उसकी अश्लील तस्वीरें ले लीं और वीडियो भी बना लिया। सप्ताह भर पहले जब वह 18 साल की हुई तो शादी की बात कही। इस पर वह जातपात की बात कहकर मुकर गया। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।