बड़ी खुशखबरी: भारत में कम होने लगा कोरोना का कहर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
महामारी से लगातार आठवें दिन 1,000 से कम मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के एक्टीव मामलों की संख्या लगातार तीन दिनों से नौ लाख के आंकड़े से कम बनी हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 60 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इस महामारी से लगातार आठवें दिन 1,000 से कम मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के एक्टीव मामलों की संख्या लगातार तीन दिनों से नौ लाख के आंकड़े से कम बनी हुई है. वहीं, देश में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है.
भारत में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही भारत, कोविड-19 के मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के साथ विश्व में अग्रणी स्थान बनाए हुए है. मंत्रालय ने कहा कि जिन शीर्ष पांच राज्यों में कोविड-19 के अधिकतम मरीज हैं (कुल उपचाराधीन मरीजों के 61 प्रतिशत), वहां आधे से अधिक मरीज (54.3 प्रतशित) स्वस्थ हुए हैं.
ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा :स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 60,77,976 हो गई. इस तरह संक्रमण मुक्त होने की दर 86.17 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,53,806 हो गई है.
कम हुई मौतों की संख्या: मंत्रालय ने कहा कि पिछले लगातार आठ दिनों से 1,000 से कम मरीजों की मौत हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 8,67,496 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 12.30 प्रतिशत है.
इन राज्यों में नए मरीजों की संख्या ज्यादा: देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले केरल में (11,000 से अधिक) सामने आए हैं. उसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है. पिछले 24 घंटे में जिन 918 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 308, कर्नाटक में 102, तमिलनाडु में 67, पश्चिम बंगाल में 62, उत्तर प्रदेश में 60, दिल्ली में 48, छत्तीसगढ़ में 39 और आंध्र प्रदेश में 35 लोगों की मौत हुई है.