कानपुर पुलिस का अच्छा कदम sp_south द्वारा आज नौबस्ता क्षेत्र में पैदलमार्च कर बांटे गए मास्क
कानपुर पुलिस का अच्छा कदम sp_south द्वारा आज नौबस्ता क्षेत्र में पैदलमार्च कर थानानौबस्तापुलिस द्वारा लगाया गये कोविड-19 के मद्देनजर जनजागरूकता_कैम्प के जरिये राहगीरों व दुकानदारों को मास्क वितरित किये गये साथ ही मास्क की उपयोगिता को बताया गया
वही साथ में थाना जूही क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया गया साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की गयी व लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक कर मास्क लगाने की अपील की गयी एवं उपस्थित अधि0/कर्मचारिगणों को निर्देशित किया गया।