Apple Event 2020: iPhone 12 सीरीज के चार आईफोन हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 699 डॉलर रही
iPhone 12 Launch: Apple के आईफोन लॉन्चिंग हो गई है। आईफोन 12 सीरीज के तहत चार आईफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल होंगे। iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि सबसे इस सीरीज का सबसे छोटा आईफोन होगा। वहीं iPhone 12 Pro Max में सबसे बड़ी यानी 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
आईफोन 12 के सभी मॉडल के साथ मिलेगा 5जी का सपोर्ट। 5जी के लिए एपल ने अमेरिका में वेरिजॉन के साथ साझेदारी की है। आईफोन के 5जी की स्पीड 4जीबीपीएस स्पीड होगी, वहीं अपलोडिंग स्पीड को लेकर 200 जीबीपीएस का दावा किया गया है। छह कलर वेरियंट में लॉन्च हुआ iPhone 12 मिलेगा। आईफोन की डिस्प्ले के साथ मिलेगा एचडीआर 10 का सपोर्ट, बॉडी प्रोटेक्शन के लिए सबसे मजबूत ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। सभी फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग और डुअल सिम का सपोर्ट। दूसरा सिम ई-सिम होगा।
आईफोन 12 सीरीज की कीमतें
iPhone 12 Mini 64GB: ₹69,900 128GB: ₹74,900 256GB: ₹84,900
iPhone 12 64GB: ₹79,900 128GB: ₹84,900 256GB: ₹94,900
iPhone 12 Pro 128GB: ₹1,19,900 256GB: ₹1,29,900 512GB: ₹1,49,900
iPhone 12 Pro Max 128GB: ₹1,29,900 256GB: ₹1,39,900 512GB: ₹1,59,900
आईफोन 12 के साथ मिलेगा ए-14 बायोनिक प्रोसेसर। सबसे तेज प्रोसेसर का है दावा। ए-13 के मुकाबले 50 फीसदी अधिक है इस प्रोसेसर की स्पीड।iPhone 12 के कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। खास बात यह है कि आईफोन 12 के सभी मॉडल में नाइट मोड मिलेगा। बता दें कि आईफोन 11 के सभी मॉडल में नाइट मोड नहीं मिला था। नाइट मोड भी टाइम लैप्स मिलेगा। फोन के साथ 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बेहतर वायरलेस चार्जिंग के लिए आईफोन 12 में मैगसेफ टेक्नोलॉजी दी गई है। एक ही चार्जर से आईफोन 12 और एपल वॉच चार्ज कर सकेंगे। किसी भी आईफोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर।
आगे अधिक जानकारी के लिए indiannews24x7 के साथ जुड़े रहे