उत्तर प्रदेशकानपुर आसपासकानपुर नगरजनरलटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीत

KANPUR : मिश्रिख सांसद अशोक रावत की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों ने ट्रैफिक सुधार को लेकर दिए सुझाव

कानपुर:- सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने की। इसमें विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव व दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक श्रीमती सरोज कुरील, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्य मुद्दे एवं निर्देश:

बैठक में ई-रिक्शा संचालन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, फुट ओवरब्रिज निर्माण में आ रही बाधाएं, और जाम की समस्या को प्रमुख रूप से उठाया गया।

अध्यक्ष सांसद अशोक रावत ने निर्देश दिए कि:

  • जिले के सभी हाईवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए।
  • सीट बेल्ट व हेलमेट के उपयोग को पूर्णतः अनिवार्य बनाया जाए।
  • ओवरस्पीड और गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो।
  • जी.टी. रोड की खराब स्थिति के लिए पूर्व PD NHAI की जवाबदेही तय की जाए और आवश्यकतानुसार ब्लैक लिस्टिंग की जाए।
  • शहर में पास हुए फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर किया जाए।

क्या बोले जनप्रतिनिधि?

सांसद रमेश अवस्थी

  • स्कूलों की छुट्टियों का समय अलग-अलग निर्धारित हो ताकि ट्रैफिक दबाव कम हो सके।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले

  • सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए।

महापौर प्रमिला पांडे

  • स्कूली वैनों में अनुमन्य संख्या से अधिक बच्चों को ले जाने पर कड़ी कार्यवाही की मांग।
  • वीआईपी रोड व अन्य स्थानों पर स्टंट करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात कही।

विधायक नीलिमा कटियार

  • कार्डियोलॉजी अस्पताल के पास ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग।
  • सड़क पर सवारी भरने की गतिविधियों पर रोक लगाने की आवश्यकता जताई।

एमएलसी अरुण पाठक

  • सभी स्कूलों के पास जेब्रा क्रॉसिंग, नो पार्किंग बोर्ड लगाने और छुट्टी के समय यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करने पर जोर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण

  • अंडरपास के नीचे बने ट्रैफिक जाम के स्थायी समाधान हेतु कार्यवाही की मांग की।

विधायक सुरेन्द्र मैथानी

  • मेट्रो परियोजना के तहत डबल पुलिया स्थल पर सड़क चौड़ीकरण कम किया गया है, जबकि और चौड़ी की जा सकती है — इस पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

निष्कर्ष:

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा कानपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई गई। विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए गए और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उम्मीद है कि इन प्रयासों से शहरवासियों को जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी।

Leave a Reply