कानपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता भारी मात्रा में विस्फोटक किया बरामद,कीमत है लगभग 50 लाख रु0
indiannews24x7 डेस्क :कानपुर बजरिया पुलिस ने कंघी मौहाल इलाके से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे हुए पटाखे का गोदाम पकड़ा और मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार।
कानपुर पुलिस को कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे के कारोबार की सूचना मिली थी । उसी सूचना के आधार पर कानपुर पुलिस ने देर शाम कंगी मॉल घोसियाना मस्जिद के पास छापेमारी की ।
जहां पर पुलिस को लगभग 5 लोडर अवैध पटाखा (91 गत्ते पैक ) कीमत लगभग 50 लाख रु0 की बरामद किये गए , सबसे बड़ी बात यह है कि घनी बस्ती में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे रखे होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद जावेद, रिजवान और हाफिज को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाही की गई