उत्तर प्रदेशकानपुर नगरजनरलटॉप न्यूज़न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

कानपुर में प्रॉपर्टी के लिए पत्नी को मार डाला:कुल्हाड़ी से काटा, फिर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश; हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। बुधवार को एक अधेड़ ने प्रॉपर्टी के विवाद में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल मृतका के पति को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेजा है।

गुजैनी थाना क्षेत्र स्थित पिपौरी गांव निवासी प्रहलाद सैनी (57) का प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। प्रह्लाद के परिवार में पत्नी शशि सैनी और दो बेटे सतेंद्र और आदित्य हैं। आदित्य अपनी पत्नी को लेकर बाहर नौकरी करता है। जबकि बड़ा बेटा आदित्य पत्नी पूजा के साथ गांव में रहता है। पूजा ने बताया कि ससुर प्रहलाद पुराने घर को बेचना चाहते थे, जबकि सास दोनों बेटों को देना चाहती थी।

प्रह्लाद ले चुका था बयाना
दंपती के बीच पुराने घर को बेचने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। पत्नी अपनी जिद पर अड़ी हुई थी कि पुराना मकान नहीं बेचने देंगे। जबकि कि महिला के पति इसका बयाना ले चुके थे। पूजा ने बताया कि बुधवार सुबह भी सास-ससुर के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान ससुर ने सास की हत्या कर दी। मैं जब कमरे में पहुंची तो सास का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ था।

घटना स्थल से कुल्हाड़ी बरामद हत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच गांव वालों ने सूचना दी कि ससुर प्रहलाद ने कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पर सुसाइड की कोशिश की है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने प्रहलाद को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। गुजैनी पुलिस ने घटना स्थल से कुल्हाड़ी बरामद की है। इसके साथ ही शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply