आर्थिक मदद: पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मृतक आरक्षी के परिजन को बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया गया 60 लाख का चेक
कानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर नगर की ओर से पुलिस सैलरी पैकेज के तहत जीवन बीमा कवर में दिवंगत पुलिस कर्मचारी स्वर्गीय श्रवन कुमार के परिजन को 60 लाख का चेक दिया। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख शैलेश कुमार पारख ने पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, आरती सिंह (डीसीपी) की उपस्थिति में दिवंगत कर्मचारी के भाई शैलेंद्र कुमार को चेक सौंपा। बैंक ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ 2023 में एमओयू किया था। पुलिस सैलरी पैकेज के तहत पुलिस कर्मियों का खाता खोला जाएगा। बैंकिंग सुविधाओं के साथ- साथ जीवन बीमा, व्यक्तिगत हादसे के लिए विशेष व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा कवर, लड़की की शादी के लिए बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर उप क्षेत्रीय प्रमुख संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक अनूप कुमार नरेंद्र मेहता मौजूद रहे।